खूबसूरत अदाकारा नेहा पेंडसे (Neha Pendse) ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabhi ji Ghar Par Hain) शो में गोरी मेम का किरदार निभाने वाली हैं. इससे पहले अनीता भाभी नाम से प्रसिद्ध इस किरदार को सौम्या टंडन (Saumya Tondon) निभा रही थीं. सौम्या पिछले पांच साल से इस शो का हिस्सा थी. लेकिन अब सौम्या की जगह इस शो में ले चुकीं नेहा ने साफ कर दिया है कि वह इस शो में अपनी पहचान बनाएंगी और सौम्या टंडन की मिमिक्री करते हुए नहीं नजर आने वाली हैं.
नेहा पेंडसे ने एक इंटरव्यू में साफ किया है कि वह शो में सौम्या टंडन की नकल नहीं करेंगी बल्कि अनीता भाभी के किरदार में और जान डालने की पूरी कोशिश करेंगीं. नेहा ने बताया कि वो काफी दिनों से किसी अच्छे प्रोजेक्ट के इंतजार में थीं. ऐसे में ‘भाभी जी घर पर हैं’ में काम करना एक बड़ा मौका है. मैंने मराठी फिल्में प्रोड्यूस की है उसमें एक्टिंग नहीं की है.
सभी जानते है कि अनीता भाभी के रोल में गोरी मेम का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया. ऐसे में नेहा पर इस रोल के साथ इंसाफ कर पाने का दबाव रहेगा. इसे नेहा मानती भी हैं. पिछले पांच साल से दर्शकों के जेहन में गोरी मेम का किरदार बसा हुआ है. ऐसे में जाहिर है कि इस किरदार को लेकर दर्शकों की उम्मीद काफी होगी. लेकिन नेहा कहती हैं, ‘मुझे शो के निर्देशक और लेखक पर पूरा भरोसा है कि वह मुझसे बेहतर काम करवा पाने में सफल होंगे.’
नेहा ने कहा कि ‘जब आप कोई ऐसा रोल प्ले करते हो जिसे पहले ही किसी ने किया हो तो दर्शकों की आपसे उम्मीद बढ़ जाती है, क्योंकि कई लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या आप वैसा ही करने जा रही है या आपका कुछ अलग तड़का होगा. मैं कहना चाहती हूं कि ‘मैं एक कलाकार हूं कोई मिमिक्री आर्टिस्ट नहीं. इसिलए मैं सौम्या टंडन की एक्टिंग की नकल नहीं करुंगी, मैं अनीता भाभी के किरदार का जो दायरा है उस दायरे में रह कर उसमें अपना एक नजरिया देते हुए और निर्देशक के अनुसार अपना बेहतर देने की कोशिश करुंगी.’
(photo credit; instagram/@nehhapendse)
‘भाभी जी घर पर है’ शो में काम करना मेरे लिए घर वापसी जैसा है, क्योंकि इस पूरी टीम के साथ मैं ‘मे आइ कम इन मैडम’ शो में काम कर चुकी हूं. मुझे ऐसा नहीं लग रहा है कि मैं नए लोगों के साथ काम कर रही हूं, मैं यहां सभी को जानती हूं और बहुत कंफर्टेबल महसूस कर रही हूं.’