नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) की नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के बाद पीयूष चावला (Piyush Chawla) का साथ भी छोड़ दिया है. पीयूष चावला आईपीएल 2020 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स का साथ छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े थे. सीएसके ने अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला को 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
पीयूष चावला ने 2019 में 13 मैच खेले थे और 8.96 के इकोनॉमी रेट से रन खर्च कर महज 10 विकेट लिए थे. वहीं, यूएई में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन में चावला ने 7 मैचों में 9.09 की इकोनॉमी से 6 विकेट झटके थे. आईपीएल में अबतक पीयूष चावला के नाम 164 मैचों में 156 विकेट दर्ज हैं.
IPL 2021: RCB ने कोहली, सिराज सहित 12 स्टार खिलाड़ियों को किया रिटेन, जानिए कौन हुआ बाहर
आईपीएल 2020 नीलामी (IPL 2020 Auction) में पीयूष चावला (Piyush Chawla) सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे थे. उनके लिए सीएसके ने नीलामी के दौरान पूरी जान लगा दी. ऑक्शन के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने कहा था कि उनकी आईपीएल टीम ने पीयूष चावला को लेने के लिए इसलिए आखिर तक मोर्चा संभाले रखा, क्योंकि उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से बहुत अच्छे संबंध हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने पीयूष चावला को धन्यवाद दिया है.
बता दें कि पीयूष चावला 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे. उन्होंने भारत के लिए तीन टेस्ट, 25 वनडे और सात टी20 खेले है. उन्होंने दिसंबर 2012 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.